18 वर्षीय लड़के ने हैक किया उबर का नेटवर्क, बंद करना पड़ा पूरा सिस्टम


सैन फ्रांसिस्को, 17 सितंबर - कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म उबेर के कंप्यूटर नेटवर्क में बड़ी सेंधमारी हुई है। मात्र 18 साल के एक हैकर उसके नेटवर्क की सुरक्षा भेदते हुए वह उसके कानून प्रवर्तन तक पहुंच बना गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि इससे उबर कितना प्रभावित हुआ लेकिन कंपनी को अपना आंतरिक संचार व इंजीनियरिंग सिस्टम बंद करना पड़ गया। माना जा रहा है कि उबर का यह सिस्टम काफी प्रभावित हुआ है।