भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मैथिली ठाकुर ने सुनाईं उनकी कविता की पंक्तियां 

पटना (बिहार), 25 दिसंबर - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने उनकी कविता की पंक्तियां सुनाईं।
मैथिली ठाकुर ने कहा,"वह एक नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा थे उनके बारे में जितना पढ़ते जा रही हूं तो ऐसा लग रहा है कि अभी तो शुरू ही हुई है उनके बारे में इतनी चीज़े हैं , इतनी गंभीर बाते और वह विरोधियों को भी आदरपूर्वक संबोधित करते थे ये गुण मुझे भी अपने अंदर उतारनी है। 

#भारत रत्न
# अटल बिहारी वाजपेयी
# मैथिली ठाकुर
# कविता