पिछले चुनाव में लोकतंत्र में 'लोक' हारा है और तंत्र जीता है- तेजस्वी यादव
पटना, 11 जनवरी - RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पिछले साल चुनाव संपन्न हुआ है। पिछले चुनाव में लोकतंत्र में 'लोक' हारा है और तंत्र जीता है। 'लोक' की हार हुई है और तंत्र की चुनाव में जीत हुई। जनतंत्र को इन्होंने धन तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। हम जानते हैं कि क्या षड्यंत्र रचा गया, छल-कपट से ये जीते हैं। नई सरकार कैसे बनी है यह सब जानते हैं फिर भी जो मौजूदा सरकार है उसके 100 दिन के निर्णय और नीति पर हम कुछ नहीं बोलेंगे और देखेंगे कि माताओं, बहनों को क्या मिलता है, 1 करोड़ नौजवानों को नौकरियां कब मिलती है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जो घोषणापत्र इन्होंने जारी किया है उसे धरातल पर अमल करने का काम करें। 100 दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे।
#चुनाव
# लोकतंत्र
# तेजस्वी यादव

