'इंडियन आइडल' फेम प्रशांत तमांग का निधन

नई दिल्ली, 11 जनवरी-मशहूर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 11 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में उनके घर पर निधन हो गया। प्रशांत साल 2007 में 'इंडियन आइडल सीजन 3' के विनर थे, जिसके बाद उन्हें देश-विदेश में काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा, वह हाल ही में वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' में भी दिखे थे।

वह 43 साल के थे। हाल ही में उन्हें 'पाताल लोक' के सीजन 2 में 'डैनियल लेचो' के तौर पर उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ मिली थी। उनके गाने 'बीर गोरखाली' और 'आसारे महिमा' आज भी बहुत पॉपुलर हैं।

#'इंडियन आइडल' फेम प्रशांत तमांग का निधन