विजय हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने का एक पड़ाव है- अमित शाह
तिरुवनंतपुरम (केरल), 11 जनवरी - तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत पर बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विजय हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने का एक पड़ाव है। हमारा अंतिम लक्ष्य है, कमल निशान की केरल में सरकार बनाना और भाजपा का मुख्यमंत्री लाना। हमारा लक्ष्य है केरल को पूर्ण विकसित बनाना, केरल को देशविरोधी ताकतों से सुरक्षित करना और केरल में जो सदियों से आस्था की ताकत है, उसकी भी रक्षा करना। केरल के लोग भी मानते हैं कि UDF और LDF ये तीनों काम नहीं कर सकते हैं, सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA ही यह काम कर सकती है।
#अमित शाह

