अमित शाह ने वीर बाल दिवस 2025 कार्यक्रम में लिया हिस्सा 

पंचकूला (हरियाणा), 24 दिसंबर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर बाल दिवस 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा, '....आज हम सब दशम पिता को श्रद्धा से देखते हैं और आज दशम पिता का वाक्य सही हो गया कि जुर्म करने वाले चले गए लेकिन आज उनके हजारों-लाखों बेटे धर्म के लिए लड़ने के तैयार खड़े हैं। मातृभूमि के लिए लड़ने के लिए तैयार खड़े हैं और ये गुरु गोविंद सिंह जी के मन से निकला हुआ वाक्य था। जब पत्नी उनसे हिसाब मांगती है कि मेरे बेटों का क्या हुआ और मैं किसको बेटा कहूंगी तब उनके मन से ये निकला था कि चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार। ये दशम पिता के मुंह से निकल सकता है। जीवन में उन्होंने पराजय को कभी भी स्वीकारा नहीं अंत समय तक लड़ते रहे।

#अमित शाह
# पंचकुला