अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली, 30 दिसंबर - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि सरकार हमें जमीन नहीं दे रही इस कारण हम बांग्लादेश सीमा की बाड़बंदी (फेंसिंग) पूरी नहीं कर पाए। कोलकाता में मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं। पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर चिंतित हैं। हम घुसपैठियों की न केवल पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें खदेड़ भी देंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी पूर्वी सीमाओं से घुसपैठ रोकेगी और सत्ता में आने के बाद बंगाल का पुनरुत्थान सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में विकास थम गया है। पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई सभी फायदेमंद योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं। पिछले 14 सालों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनेगी, तो हम बंग गौरव और बंग संस्कृति को फिर से जिंदा करेंगे।

