उन्नाव रेप केस में नया ट्विस्ट: जांच अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
नई दिल्ली, 28 दिसंबर - साल 2017 के चर्चित उन्नाव रेप केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने CBI से निवर्तमान जांच अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने इस मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिलीभगत कर जांच को प्रभावित किया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जांच अधिकारी ने जानबूझकर और गलत इरादे से जांच इस तरह की, जिससे कुलदीप सिंह सेंगर और दूसरे आरोपियों को फायदा मिल सके। उसने आरोप लगाया कि जांच में जानबूझकर चूक की गई। तथ्यों में हेरफेर किया गया. ऐसा इसलिए किया गया, ताकि आरोपियों को बेहतर कानूनी स्थिति मिल सके।
#जांच अधिकारी

