Winter Carnival के चलते Nainital में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

नैनीताल (उत्तराखंड), 28 दिसंबर - विंटर कार्निवल 2025 का असर अब साफ़ तौर पर नैनीताल के पर्यटन पर दिखाई देने लगा है। क्रिसमस और नए साल से पहले शुरू हुए इस भव्य आयोजन ने सैलानियों की आमद में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है। शहर के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे लगभग फुल हो चुके हैं, जबकि कई पर्यटक पहले से ही एडवांस बुकिंग कराकर पहुंचे हैं। 

#Winter Carnival
# Nainital
# पर्यटकों