सरकार ने सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना व वंदे मातरम् को किया अनिवार्य- आराधना मिश्रा मोना
लखनऊ, 22 दिसंबर - कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि 1998 में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी... सरकार ने आदेश जारी किया कि सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना व वंदे मातरम् को अनिवार्य किया जाए। इस पर विवाद बढ़ा... अटल बिहारी वाजपेयी जब लखनऊ दौरे पर आए और उनको जब जानकारी हुई तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बुलाकर इस आदेश को वापस लेने का आदेश दिया... क्या भाजपा इस घटना पर माफी मांगेगी?... भाजपा वंदे मातरम् के विषय पर, उसके पूर्ण स्वरूप को वापस लाने के लिए चर्चा नहीं करवा रही है बल्कि वे केवल इस देश की विचारधारा को बांटने के लिए, मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और बंगाल के चुनावों के तहत इस पर चर्चा करवा रही है।
#सरकार
# स्कूलों
# सरस्वती वंदना
# वंदे मातरम्
# आराधना मिश्रा मोना

