सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है- सुखदेव भगत
नई दिल्ली, 20 दिसंबर - कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने वायु प्रदूषण के विषय पर कहा कि आज भी AQI गंभीर स्तर पर है। ये केवल दिल्ली की बात नहीं है बल्कि जितने बड़े शहर हैं वहां भी ये ही हाल है। सरकार चर्चा से भी भागती है और चर्चा सुनना भी नहीं चाहती है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। कल अवसर था कि संसद में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हो लेकिन संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई। गनीमत है कि सरकार ये नहीं कह रही है कि इसके लिए भी नेहरू जी जिम्मेदार हैं।
#सरकार
# सुखदेव भगत

