लोकसभा और विधानसभा में कभी भी आम व्यक्ति की चर्चा नहीं होती- पप्पू यादव

नई दिल्ली, 20 दिसंबर - पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कहा कि भारत सरकार ने इस पर कोई बजट ही नहीं दिया, न इस पर कोई कैबिनेट बुलाई। भारत सरकार को नाम बदलने, नफरत फैलाने, झूठ फैलाने, अपशब्द कहने से फुर्सत नहीं है। आम आदमी के जीवन के साथ इनका कोई लेना-देना नहीं है। कोरोना काल, जो इतनी बड़ी मानव निर्मित आपदा थी, उसे और अधिक क्रूर बनाया नेताओं व सिस्टम ने। लोकसभा और विधानसभा में कभी भी आम व्यक्ति की चर्चा नहीं होती। देश की 85 करोड़ आबादी केवल 5 किलो अनाज पर जी रही है और 20 करोड़ लोगों के पास तो अपना घर तक नहीं है। सदन में जाने वाले नेताओं के घर ही कई एयर कंडीशनर हैं तो वे प्रदूषण कहां से ठीक करेंगे? एक तरफ आप जहर पैदा कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप प्रदूषण ठीक करने की बात कर रहे हैं। सरकार की इस ओर कोई नीति नहीं है। 

#लोकसभा
# विधानसभा
# पप्पू यादव