हम बहुत जल्द दिल्ली की जनता के लिए EV योजना लाने वाले हैं- पंकज कुमार सिंह

नई दिल्ली, 20 दिसंबर - दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, "हमारी सरकार आने के बाद हमने 1 लाख से ज्यादा EV वाहनों को रजिस्टर किया है। EV के आगे न बढ़ने के बहुत से कारण हैं। पिछली सरकार ने EV को सब्सिडी नहीं दी थी। हम वह सब्सिडी दे रहे हैं लेकिन अगर पिछली सरकार सब्सिडी देती तो शायद दिल्ली की जनता EV की ओर अधिक आने का प्रयास करती... हम बहुत जल्द दिल्ली की जनता के लिए EV योजना लाने वाले हैं। 

#दिल्ली
# EV योजना
# पंकज कुमार सिंह