भारत का जो प्राण है जो आत्मा है वो राम है- अपर्णा बिष्ट यादव

नई दिल्ली, 19 दिसंबर - भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, "MGNREGA योजना बहुत पुरानी योजना है और जिस तरह से नाम बदलने की बात हो रही है भारत का जो प्राण है जो आत्मा है वो राम है इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए और किसीको हो तो वो गलतफहमी के शिकार हैं। हमारे राम जो आर्दश हैं वो आज से नहीं बहुत पहले से हैं। अगर किसी भी योजना का नाम राम के ऊपर रखा जाता है तो ये स्वागत और हर्ष का विषय है। इसमें टिका टिप्पणी की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष। 

#भारत
# अपर्णा बिष्ट यादव