भारत-मालदीव जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज इक्वेरिन तिरुवनंतपुरम में हुई समाप्त  

तिरुवनंतपुरम (केरल) 16 दिसंबर (ANI): इंडियन आर्मी और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्सेज (MNDF) के बीच हुई बाइलेटरल मिलिट्री एक्सरसाइज इक्वेरिन तिरुवनंतपुरम में एक जॉइंट वैलिडेशन एक्सरसाइज के साथ खत्म हुई। यह आज के ऑपरेशनल माहौल में काउंटर-इंसर्जेंसी और काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन पर फोकस्ड दो हफ़्ते की इंटेंसिव ट्रेनिंग का अंत था।

वैलिडेशन फेज में इंडियन आर्मी के मेजर जनरल आरडी शर्मा और मालदीव की तरफ से ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्ला इब्राहिम के साथ-साथ दोनों देशों के ऑब्जर्वर डेलीगेशन ने हिस्सा लिया।

इस एक्सरसाइज का मकसद सब-कन्वेंशनल कॉन्फ्लिक्ट सिनेरियो में दोनों सेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी, ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन और स्ट्रेटेजिक कोऑर्डिनेशन को बढ़ाना था।

मुख्य ट्रेनिंग एक्टिविटीज़ में सीज और सर्च ऑपरेशन, रूम इंट्रूज़न एक्सरसाइज, स्मॉल-टीम टैक्टिक्स, रिफ्लेक्स फायरिंग और क्लोज कॉम्बैट टेक्नीक शामिल थीं, ये सभी काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन के दौरान एक्यूरेसी, स्पीड और इफेक्टिवनेस को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई थीं।

#भारत-मालदीव जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज इक्वेरिन तिरुवनंतपुरम में हुई समाप्त