देश भर में नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन शुरू, 35.9 करोड़ से ज़्यादा जानवरों के आधार जारी
नई दिल्ली, 16 दिसंबर - मछली पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने संसद को बताया कि सरकार ने देश भर में जानवरों और उनसे जुड़ी सेवाओं का एक बड़ा डिजिटल डेटाबेस बनाने के लिए नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन शुरू किया है। इस मिशन का मकसद जानवरों की प्रोडक्टिविटी और नस्ल सुधार को बढ़ाना, बीमारी की निगरानी और कंट्रोल को मज़बूत करना, जानवरों के प्रोडक्ट्स का पता लगाना और अच्छी सर्विस डिलीवरी के लिए किसानों पर केंद्रित डिजिटल इकोसिस्टम बनाना है। नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन को उत्तर प्रदेश के एटा, कासगंज, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज और औंला जैसे ज़िलों सहित सभी राज्यों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है।
ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन को सभी राज्यों में लागू किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में जानवर मालिक और उनके जानवर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड हैं। अब तक, लगभग 9.5 करोड़ जानवर मालिक रजिस्टर्ड हो चुके हैं और सिस्टम के तहत 35.96 करोड़ जानवरों को लाइवस्टॉक आधार जारी किए जा चुके हैं।

