राणा बलचौरिया मर्डर केस: 2 शूटर्स की पहचान हुई - SSP मोहाली
मोहाली, 16 दिसंबर (दविंदर) - कबड्डी प्रमोटर राणा बलचौरिया के मर्डर केस में S.S.P. मोहाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा कि मर्डर करने के लिए तीन शूटर आए थे और पुलिस ने दो शूटर की पहचान कर ली है, जो अमृतसर के रहने वाले थे। उन्होंने आगे कहा कि इस मर्डर केस में डोनी बल और जग्गू भगवानपुरिया का हाथ होने की बात सामने आई है। इसके साथ ही आदित्य कपूर, करण पाठक और एक और व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे कहा कि राणा बलचौरिया का सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से कोई लेना-देना नहीं है और राणा बलचौरिया के जग्गू भगवानपुरिया से लिंक बताए जा रहे हैं लेकिन अभी तक राणा बलचौरिया का किसी गैंगस्टर से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।
#मोहाली

