मोहाली जा रहे अकाली नेताओं व कार्यकर्ताओं को बड़बर टोल प्लाजा पर पुलिस ने घेरा
बरनाला, 2 जुलाई (गुरप्रीत सिंह लाडी) – शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की आज मोहाली अदालत में पेशी के अवसर पर अकाली नेता और कार्यकर्ता एकजुटता व्यक्त करने के लिए वहां पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें वहां पहुंचने से रोकने के लिए रास्ते में घेर रही है। बरनाला जिले के अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने बडबर टोल प्लाजा पर घेर लिया है, जिन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अकाली दल के जिला शहरी अध्यक्ष यादविंदर सिंह बिट्टू दीवाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल के जुझारू कार्यकर्ता सरकार द्वारा की जा रही ज्यादतियों से नहीं डरेंगे और डटकर मुकाबला करेंगे। रोके जाने वाले नेताओं में वरिष्ठ नेता संजीव शौरी, तजिंदर सिंह सोनी जगल, सुरजीत सिंह ठीकरीवाला, बेअंत सिंह बाठ, सुखपाल सिंह रूपाणा, अवतार सिंह जगल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं।