जिला परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में पिटीशन फाइल की गई:राजा वड़िंग
चंडीगढ़, 15 दिसंबर (संदीप कुमार महना) - पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की वोट काउंटिंग प्रक्रिया पर उठ रहे गंभीर सवालों के बीच, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) फाइल की गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की फाइल की गई इस पिटीशन में राज्य में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की पूरी वोट काउंटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी ज़रूरी करने की मांग की गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया की सटीकता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके।
#जिला परिषद और पंचायत चुनाव

