अजनाला में अब तक 25% से ज़्यादा हुई वोटिंग 

अजनला, रमदास 14 दिसंबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों/जसवंत सिंह वाहला) - बॉर्डर विधानसभा सीट अजनाला में अब तक 25% से ज़्यादा वोटिंग हो चुकी है। ज़्यादातर बॉर्डर गांवों में वोटरों में वोटिंग को लेकर कम जोश है।

#अजनाला
# वोटिंग