अजनाला शहर में इमारत का गिरा लेंटर, 4 मजदूर घायल

अजनाला, 26 अप्रैल (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - अजनाला शहर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक इमारत का नया लैंटर अचानक गिर गया, जिसके कारण लैंटर लगा रहे 4 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अजनाला सिविल अस्पताल ले जाया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

#अजनाला
# इमारत
# लेंटर
# मजदूर