पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध - कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा

दिड़बा मंडी, 26 अप्रैल (जसवीर सिंह औजला)- पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा की मौजूदगी में मार्केट कमेटी सुलर घराट के नवनियुक्त चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चेयरमैन छाजली को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व लगन से निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार साधारण घरों से संबंधित लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके तहत कल्याणकारी योजनाओं को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है।

#पंजाब सरकार
# कैबिनेट मंत्री
# हरपाल सिंह चीमा