सीमावर्ती गांव जाखरांव के खेतों से बीएसएफ को मिला ड्रोन
फिरोजपुर, 26 अप्रैल (कुलबीर सिंह सोढी) एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सीमा के निकट सीमावर्ती गांव जाखरावा के खेतों में तलाशी अभियान चलाया । इस दौरान बीएसएफ जवानों ने 1 ड्रोन (डीजेआई माविक 3 क्लासिक) बरामद किया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#गांव जाखरांव
# खेतों
# बीएसएफ
# ड्रोन