भारत-न्यूज़ीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत
नई दिल्ली, 22 दिसंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लैक्सन से फ़ोन पर बात की। दोनों नेताओं ने मिलकर ऐतिहासिक, महत्वाकांक्षी और आपसी फ़ायदे वाले भारत-न्यूज़ीलैंड फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के सफल समापन की घोषणा की। न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-न्यूज़ीलैंड FTA के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की।
इस एग्रीमेंट के तहत, न्यूज़ीलैंड के भारत को होने वाले लगभग 95% एक्सपोर्ट पर टैरिफ़ कम कर दिए गए हैं या खत्म कर दिए गए हैं। पिछले कुछ सालों में ओमान, UK, EFTA देशों, UAE, ऑस्ट्रेलिया और मॉरिशस के बाद यह भारत का 7वां FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) है।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच बातचीत 2010 में शुरू हुई थी, फिर नौ राउंड के बाद 2015 में बंद हो गई थी और इस साल फिर से शुरू हुई। इस साल 5 से 9 मई तक पहले राउंड की बातचीत हुई थी।

