NCP नेता माणिकराव कोकाटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सज़ा पर लगाई रोक
नई दिल्ली, 22 दिसंबर - सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सीनियर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता माणिकराव कोकाटे को 1995 के सरकारी हाउसिंग स्कीम से जुड़े धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में मिली सज़ा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कोकाटे की सज़ा पर रोक लगाने की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है। पिछले हफ़्ते बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी दो साल की जेल की सज़ा को सस्पेंड कर दिया था; हालांकि, उसने सज़ा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, यह देखते हुए कि शुरुआती सबूत कोकाटे की इसमें शामिल होने की ओर इशारा करते हैं।
#NCP नेता माणिकराव कोकाटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत
# सज़ा पर लगाई रोक

