इस बार ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में की गई - राजा वड़िंग 

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विक्रमजीत सिंह मान) - चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्री कह रहे हैं कि ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव ट्रांसपेरेंट तरीके से हुए हैं, लेकिन असल में बहुत धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी सरकार ने पुलिस का गलत इस्तेमाल किया और विरोधी उम्मीदवारों के कागज फाड़े गए और दूसरी परेशानियां की गईं। उन्होंने कहा कि नतीजों में रात तक देरी की गई और करीब 74 सीटों के नतीजे जबरदस्ती घोषित किए गए।

पंजाब कांग्रेस के प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे देश का इलेक्शन कमीशन अपनी इज्ज़त खो चुका है, वैसे ही पंजाब में इलेक्शन कमीशन भी मुख्यमंत्री मान के ऑर्डर पर काम कर रहा है और अब यह आम आदमी पार्टी का स्टेट इलेक्शन कमीशन बन गया है।

#इस बार ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों में की गई - राजा वड़िंग