MGNREGA कानून को खत्म करना गरीबों की रोजी-रोटी पर लात मारना है- सुरजेवाला

चंडीगढ़, 19 दिसंबर - कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "MGNREGA कानून को खत्म करना इस देश के 12 करोड़ से अधिक मजदूरों और गरीबों की रोजी-रोटी पर लात मारना है जो भाजपा कर रही है। पिछले 11 साल से MGNREGA को खत्म करने की साजिश की जा रही है। जो कल रात में भाजपा ने संसद में कानून पारित कर की। ऐसी क्या जरूरत थी। प्रांतों के पास पैसा नहीं है तो न रोजगार देंगे, न प्रांत पैसा दे पाएंगे और न रोजगार मिलेगा। इससे सभी वर्ग के मजदूर गरीबों की जिंदगी नष्ट हो जाएगी जो MGNREGA में काम करके अपनी आजीविका चलाते थे। 

#MGNREGA कानून
# गरीबों
# रणदीप सिंह सुरजेवाला