अगले 5 दिन पंजाब में रहेगा घना कोहरा 

चंडीगढ़, 22 दिसंबर- पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अगले पांच दिन घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों की तरफ ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने 27 तारीख तक घने कोहरे और ठंडे दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है। इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम पर साफ दिख रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम नाम की तेज हवाएं चल रही हैं। आज गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना और मानसा जिलों में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

#अगले 5 दिन पंजाब में रहेगा घना कोहरा