Bangladesh Protest : चटगांव में भारतीय मिशन के बाहर हिंसा, चार लोग घायल
बांग्लादेश के चटगांव में भारत के सहायक उच्चायोग के बाहर हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के चटगांव के खुलशी इलाके में भारतीय मिशन के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और दफ्तर परिसर में तोड़फोड़ की। चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर हसीब अजीज ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की उम्मीद है।
#Bangladesh Protest

