Bangladesh Protest : हादी का शव शाम को आएगा बांग्‍लादेश, अमेरिका ने जताया दुख


सिंगापुर से छात्र नेता शरीफ उस्‍मान हादी का शव आज शाम को बांग्‍लादेश पहुंच जाएगा। बांग्‍लादेश के छात्र नेता का सिंगापुर के अस्‍पताल में चल रहा था। उन्‍हें पिछले सप्‍ताह मास्‍क पहने हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। हादी ने मध्‍य ढाका में चुनाव प्रचार शुरू किया था। इस बीच हादी की मौत पर अमेरिका के दूतावास ने उनके परिवार और समर्थकों से दुख जताया है।

#Bangladesh Protest