ढाका यूनिवर्सिटी में निकाला मार्च, भारत के खिलाफ नारेबाजी


ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शरीफ उस्मान हादी की मौत पर शोक जताते हुए गुरुवार रात को रैली निकाली। यह रैली रात करीब 10.30 बजे शुरू हुई। मार्च के दौरान अवामी लीग, अंतरिम सरकार और भारत के खिलाफ नारेबाजी की गई। शाहबाग चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए। इस दौरान यूनुस सरकार पर हादी की हत्या को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन के सोशल सर्विस सेक्रेटरी एबी जुबैर ने कहा, इस नाकाम अंतरिम सरकार की वजह से आज हादी को शहीद होना पड़ा।

#ढाका यूनिवर्सिटी