दिल्ली में AQI को कम करने का हमारा प्रयास जारी है: पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं सुबह से निरीक्षण कर रहा हूं। मैं सुबह पहले गुरुग्राम की सीमा पर गया था और मैं वहां की सीमा से निरीक्षण करता आ रहा हूं। इसमें बदलाव तो आया है। दिलचस्प बात यह है कि गुरुग्राम में आज एवरेज रश लगता है वहां यातायात काफी सुचारू था... मैं उत्तर प्रदेश और हरियाणा का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वहां राज्य अपने स्तर पर ही चेकपोस्ट लगाकर उन गाड़ियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं... दिल्ली में AQI को कम करने का हमारा प्रयास है और इसमें हम तभी सफल हो पाएंगे जब हम सभी मिलकर काम करेंगे... मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि आप हमारा सहयोग करें... हम मिलेंगे इसे ठीक करेंगे... मैं आपको बता सकता हूं कि आगामी सात दिन अच्छे नहीं होने वाले हैं... लेकिन उसमें हम 100 प्वाइंट AQI नीचे लेकर आ पाए तो यह हमारे लिए जीत होगी..."

