धार : शुरू हुई वन्य जीवों की महागणना, जंगल की ओर रुख करेंगे 250 वनकर्मी



धार, 18 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के आदिवासी बाहुल्य जिले धार के जंगलों में एक बार फिर वन्य जीवों की वास्तविक संख्या जानने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। 
आज से जिले में तेंदुए सहित अन्य वन्य जीवों की गणना अब करीब एक माह तक चलेगी। सवा लाख हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैले सात रेंजों में 250 से अधिक वनकर्मी और विशेषज्ञ जंगल की और रुखकर करेंगे।
 

#धार : शुरू