अमेठी में विस्फोट से ढही पूरी इमारत, एक की मौ.त, एक घा.यल
अमेठी (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत भादर रोड पर मंगलवार (16 दिसंबर) की देर रात एक बंद गोदाम में हुए भीषण विस्फोट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना तेज था कि 4 दुकानों की पूरी इमारत धराशायी हो गई और गोदाम से सटी 4 दुकानें भी मलबे में तब्दील हो गईं. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
#अमेठी में विस्फोट से ढही पूरी इमारत
# एक की मौ.त
# एक घा.यल

