बंगलादेश में भारतीय उच्चायोग पर सुरक्षा का खतरा, वीजा केन्द्र को किया अस्थायी तौर पर बंद


ढाका 18 दिसंबर सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड एंड होलिस्टिक स्टडी (सीआईएचएस) ने गुरुवार को बंगलादेश के ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को मिली धमकी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा  की, इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघनऔर राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन बताया। 
      सीआईएचएस ने कहा कि राजनयिक मिशनों की सुरक्षा और अक्षुण्णता मेजबान देश की अपरिवर्तनीय दायित्व है। विश्वसनीय सुरक्षा ङ्क्षचताओं के मद्देनजर  एहतियाती कदम के रूप में ढाका में भारत का बीजा  आवेदन केंद्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 
     भारतीय उच्चायोग हालांकि पूरी तरह से कार्यरत है और भारतीय नागरिकों को बिना किसी रुकावट सेवाएं प्रदान कर रहा है। तत्काल सहायता की आवश्यकता वाले भारतीय नागरिकों को उच्चायोग की आधिकारिक वेबसाइट या 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन हेल्पलाइन के माध्यम से संपर्क करने की सलाह दी गई है। 
     बंगलादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच भारत ने बुधवार को बंगलादेश के उच्चायुक्त को नई दिल्ली तलब कर भारतीय उच्चायोग को मिली धमकियों और बंगलादेशी राजनीतिक नेताओं द्वारा दिए गए भारत-विरोधी बयानों पर कड़ा राजनयिक विरोध दर्ज कराया। 
     एक आधिकारिक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि विशेषकर अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी विदेशी मिशनों और पोस्टों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में बंगलादेश की अंतरिम सरकार अपने राजनयिक दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करेगी। 
       

#बंगलादेश