फिलिस्तीन से लेकर सीरिया तक... ट्रंप ने 30 से ज्यादा देशों पर बढ़ाया ट्रेवल बैन

 

फिलिस्तीन से लेकर सीरिया तक... ट्रंप ने 30 से ज्यादा देशों पर बढ़ाया ट्रेवल बैनडोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने थैंक्सगिविंग वीकेंड पर दो नेशनल गार्ड सैनिकों की गोलीबारी में एक अफगान नागरिक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद इमिग्रेशन पर चल रही कार्रवाई के तहत अब 30 से ज्यादा देशों पर ट्रैवल बैन बढ़ा दिया है। जून में डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि 12 देशों के नागरिकों पर अमेरिका आने पर बैन लगाया जाएगा और 7 अन्य देशों के लोगों को पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप प्रशासन ने बढ़े हुए ट्रैवल बैन की घोषणा में कहा कि जिन कई देशों से यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है। वहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, फर्जी या अविश्वसनीय नागरिक दस्तावेज और आपराधिक रिकॉर्ड हैं, जिससे उनके नागरिकों की अमेरिका यात्रा के लिए जांच करना मुश्किल हो जाता है। इसने यह भी कहा कि कुछ देशों में लोग अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक रुकते हैं। वे अपने उन नागरिकों को वापस लेने से इनकार करते हैं जिन्हें अमेरिका डिपोर्ट करना चाहता है या वहां आम तौर पर स्थिरता और सरकारी नियंत्रण की कमी है, जिससे जांच करना मुश्किल हो जाता है।

#फिलिस्तीन