यूक्रेन ने पहली बार अंडरवाटर ड्रोन से रूसी पनडुब्बी पर किया हमला
यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस (SBU) ने बताया कि उसके अंडरवाटर ड्रोन ने एक रूसी पनडुब्बी को नष्ट कर दिया, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलें लॉन्च करने के लिए किया जाता था। इसे आधुनिक युद्ध में पहली घटना बताया जा रहा है। रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि SBU के 'सब सी बेबी' अंडरवाटर ड्रोन ने रूस के सबसे महत्वपूर्ण बचे हुए ब्लैक सी नौसैनिक अड्डे, नोवोरोस्सियस्क के बंदरगाह पर एक रूसी किलो-क्लास अटैक पनडुब्बी पर हमला किया और उसे बेकार कर दिया।
#यूक्रेन

