दिल्ली हवाई अड्डे पर आज भी रद्द रहीं 60 से अधिक उड़ानें


नयी दिल्ली, 16 दिसंबर  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह 60 से अधिक उड़ानें रद्द रहीं।  
     हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली से जाने वाली 33 घरेलू उड़ानें और दिल्ली आने वाली 31 उड़ानें अब तक रद्द होने की सूचना है। हालांकि आज सोमवार की तरह घना कोहरा नहीं था, लेकिन सोमवार को हुई देरी और रद्द रही उड़ानों का असर परिचालन पर आज देखने को मिला। 
     सोमवार को 228 उड़ानें रद्द रही थीं जिनमें 131 जाने वाली और 97 आने वाली उड़ानें थीं। इसके अलावा पांच उड़ानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट करना पड़ा था। 
      दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से आज सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया गया कि उड़ानों के परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि प्रस्थान और आगमन की कुछ उड़ानों में व्यवधान हो सकता है। उसने उड़ानों की सही स्थिति की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी है।

#दिल्ली हवाई