ममदोट के 2 ज़िला परिषद और 22 ब्लॉक समिति ज़ोन के लिए काउंटिंग शुरू
ममदोट/फ़िरोज़पुर, 17 दिसंबर (सुखदेव सिंह संगम) - ममदोट ब्लॉक के दो ज़िला परिषद और 22 ब्लॉक समिति ज़ोन के लिए हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं, इसके लिए वोटों की गिनती ममदोट के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में बनाए गए सेंटर पर शुरू हो गई है और जल्द ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, गिनती के लिए कुल 14 राउंड तय किए गए हैं, जिसके तहत पहले राउंड की गिनती शुरू हो गई है।
#ममदोट
# ज़िला परिषद
# काउंटिंग

