ब्लॉक ममदोट में दोपहर 12 बजे तक 25.34 प्रतिशत मतदान
ममदोट, (फिरोजपुर), 15 अक्टूबर (राजिंदर सिंह हांडा)- ममदोट ब्लॉक के गांवों में दोपहर 12 बजे तक 25.34 प्रतिशत वोट पड़े हैं। मतदान की चल रही धीमी गति के कारण मतदान प्रतिशत कम रहने की उम्मीद है।
#ब्लॉक ममदोट में दोपहर 12 बजे तक 25.34 प्रतिशत मतदान