आज होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक
चंडीगढ़, 13 मार्च- पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। इस दौरान बजट सत्र की तरीखों की घोषणा की जा सकती है। बैठक प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर रखी गई है। हालांकि बैठक का एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है, परन्तु माना जा रहा है कि बैठक में बजट सत्र के साथ-साथ सरकार लोगों के लिए कुछ और सुविधाओं की घोषणा कर सकती है। इससे पहले 3 मार्च को पंजाब सरकार द्वारा मंत्रिमंडल की बैठक की गई थी। कल होने जा रही बैठक में महिलाओं को एक हज़ार प्रति माह देने सहित अन्य कई वायदों व योजनाओं पर विचार-विमर्श हो सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र को लेकर तारीखों की घोषणा लगभग तय मानी जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च से सत्र बुला कर 25 मार्च को बजट पेश किया जा सकता है।