सीरिया में आतंकी बेस पर ब्रिटिश एयर फ़ोर्स का जॉइंट एयरस्ट्राइक
इंग्लैंड, 4 जनवरी (सुखजिंदर सिंह ढड्डे) - ब्रिटिश एयर फ़ोर्स ने फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया में फिर से उभर रहे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सीक्रेट बेस पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया। इस ऑपरेशन के दौरान, आतंकियों द्वारा हथियार और एक्सप्लोसिव स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक अंडरग्राउंड बेस को टारगेट किया गया।
डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन लंबे समय से इस जगह को अपने मेन हथियार डिपो के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिली पक्की जानकारी के आधार पर कई दिनों तक सर्विलांस किया गया, जिसके बाद इस बेस को तबाह करने का फैसला लिया गया। एयरस्ट्राइक रात में बहुत ही प्लान्ड तरीके से किया गया, ताकि आस-पास के सिविलियन इलाकों को कोई नुकसान न हो। सूत्रों के मुताबिक, टारगेट पर डायरेक्ट बॉम्बिंग की गई, जिससे बेस पूरी तरह तबाह हो गया और आतंकी संगठन को बड़ा झटका लगा है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ इंटरनेशनल कैंपेन का हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी संगठनों को फिर से अपनी ताकत बनाने से रोकने के लिए ऐसे ऑपरेशन बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि जब तक आतंकवाद का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मिलिट्री एनालिस्ट का कहना है कि इस एयरस्ट्राइक से आतंकवादियों की हमलावर क्षमताओं को बहुत नुकसान पहुंचा है। साथ ही, यह ऑपरेशन आतंकवादी ग्रुप्स के लिए एक साफ़ चेतावनी है कि उनकी हर एक्टिविटी पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। इस ऑपरेशन के बाद पूरी दुनिया मिडिल ईस्ट के हालात पर नज़र रख रही है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के जॉइंट एयर ऑपरेशन से इलाके में शांति और स्थिरता बनाने में मदद मिल सकती है।

