डेल्सी रॉड्रिग्ज वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त

काराकास (वेनेजुएला), 4 दिसंबर - वेनेजुएला में तेजी से बदलते हालात के बीच इस दक्षिण अमेरिकी देश की कमान अब डेल्सी रोड्रीगेज़ के हाथों में आ गई है। अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने कार्यकारी उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज़ को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार वह इस समय रूस में हैं और जल्द ही वेनेजुएला लौटने की तैयारी में हैं। एक वकील, राजनयिक और कट्टर वामपंथी नेता के रूप में जानी जाने वाली डेल्सी एलोइना रोड्रीगेज़ गोमेज़ निकोसल मादुरो सरकार की प्रमुख हस्ती रही हैं। वह 2018 से वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा कर रही हैं अब देश की कमान संभाल रही हैं।  

#डेल्सी रॉड्रिग्ज
# वेनेजुएला