बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को शेर-ए-बांग्ला नगर में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
ढाका (बांग्लादेश), 31 दिसंबर (ANI): बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति ज़ियाउर रहमान के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि खालिदा ज़िया को नेशनल पार्लियामेंट हाउस के साउथ प्लाज़ा में जनाज़े की नमाज़ के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की ओर से, उनके मिलिट्री सेक्रेटरी, मेजर जनरल अबुल हसनत मोहम्मद तारिक ने बेगम खालिदा ज़िया की कब्र पर फूल चढ़ाए। इस मौके पर हज़ारों लोग अपनी प्यारी नेता को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए।
डेली स्टार के मुताबिक, जनाज़े की नमाज़ बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब ने पढ़ाई, जबकि BNP स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नज़रुल इस्लाम खान ने कामकाज की देखरेख की।

