पिता ने 18 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की ह.त्या 

मलोट, 4 जनवरी (पाटिल) – कबरवाला थाने के गांव मिड्डा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 18 साल की बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, चमनप्रीत कौर मोहाली के CGC कॉलेज में B.Com की पढ़ाई कर रही थी और वहीं PG में रहती थी। लड़की पढ़ाई में होनहार थी और उसने पंजाब लेवल पर स्पोर्ट्स में मेडल भी जीते थे। लेकिन उसके पिता हरपाल सिंह को उसका घर से बाहर जाकर पढ़ना पसंद नहीं था, जिससे घर में तनाव रहता था।

पुलिस के मुताबिक, हरपाल सिंह ने आज सुबह करीब 7 बजे अपनी बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर DSP हरबंस सिंह और SHO कबरवाला हरप्रीत कौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका की मां जसविंदर कौर के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

#पिता ने 18 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की ह.त्या