पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर खत्म होता दिख रहा है : सुखपाल सिंह खैहरा 

भुलत्थ, 4 जनवरी (मेहर चंद सिद्धू) - हलके के MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर खत्म होता दिख रहा है। पंजाब में अफरा-तफरी जैसा माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे राज्य गैंगस्टरों के हवाले हो गया है।

उन्होंने अमृतसर में एक शादी फंक्शन के दौरान दिनदहाड़े वल्टोहा के पूर्व सरपंच जरमल सिंह की बेरहमी से हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि पंजाब सरकार लोगों की जान और माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल होती दिख रही है। उन्होंने कहा कि शादियों जैसे पब्लिक सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को बेरहमी से गोली मारकर मारा जा रहा है।

#पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर खत्म होता दिख रहा है : सुखपाल सिंह खैहरा