रिहायशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में गैस लीक, लोगों में दहशत
जालंधर, 13 मार्च - पंजाब के जालंधर ग्रामीण क्षेत्र के मकसूदां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक रिहायशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में ज़हरीली गैस के कारण क्षेत्र के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक का लाइसेंस भी खत्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चलाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कल अधिकारी फैक्ट्री का निरीक्षण करने आए थे, जिसके बाद आज फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा गैस निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक गैस रिसाव हो गया।
#रिहायशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में गैस लीक
# लोगों में दहशत