MP गुरमीत सिंह मीत हेयर के गांव कुरार में आम आदमी पार्टी की  हार 


मेहल कलां, 17 दिसंबर (अवतार सिंह अंखी) – आम आदमी पार्टी को सीनियर आम आदमी पार्टी लीडर और संगरूर के MP गुरमीत सिंह मीत हेयर के गांव कुरार में हार का सामना करना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुरार जोन से शिरोमणि अकाली दल की कैंडिडेट जसविंदर कौर ने जीत हासिल की है। इसी तरह, AAP के बरनाला विधानसभा इंचार्ज हरिंदर सिंह धालीवाल के गांव छीनीवाल कलां से इंडिपेंडेंट कैंडिडेट चमकौर सिंह धालीवाल ने AAP कैंडिडेट जगमेल सिंह जग्गा को हराया है।

#MP गुरमीत सिंह मीत हेयर