गांव सीहा दोदा से बच्चे का अपहरण करने वालों का एनकाउंटर
नाभा, 13 मार्च - कल खन्ना शहर के गांव सीहा दोदा के सात वर्षीय भवकीरत सिंह को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अगवा कर लिया, जिनका पुलिस पीछा कर रही थी। अपहृत युवकों का एनकाउंटर नाभा ब्लॉक के मंडोर गांव में किया और अभी भी जारी है। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस ने मंडोर गांव को चारों ओर से घेर लिया। इसका नेतृत्व तीन ज़िलों की पुलिस की टीम कर रही है।
#गांव सीहा दोदा से बच्चे का अपहरण करने वालों का एनकाउंटर