ममदोट :ढाई किलो हेरोइन बरामद
ममदोट/फिरोजपुर, 13 मार्च (सुखदेव सिंह संगम) - सीमावर्ती क्षेत्र में नशा तस्करी रोकने के लिए बी.एस. एफ, भारतीय सेना की 182वीं बटालियन ने ममदोट क्षेत्र से ढाई किलो हेरोइन बरामद की एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बी. एस, एफ, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात सीमा क्षेत्र में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि के बाद आज सुबह ममदोट के गोदामों के पास खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया, इस दौरान कुलदीप सिंह नामक युवक ने मौके से भागने की कोशिश की। शक के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से चार पैकेट हेरोइन (2 किलो) बरामद हुई। इस अवसर पर तलाशी अभियान के दौरान खेतों में एक पैकेट मिला।
#ममदोट